Details of Counselling of Sri JATA SHANKAR DUAL M 12 GT NEW/ALP/AGC

Nominated CLI-Sri RAGHUVIR SARAN SHUKLA, caliber--

S.No. CLI Who Counselled DateQuestion 1CLI RemarkQuestion 2CLI RemarkQuestion 3CLI RemarkQuestion 4CLI RemarkQuestion 5CLI Remark
1PANKAJ KUMAR SRIVASTAVA2025/02/23ब्लॉक सेक्शन में शंटिंग करने के लिए डबल लाइन में लोको पायलट को T/806 के अलावा क्या प्राधिकार दिया जायेगा ?Correctट्रेन पार्टिंग/डिवाइडिंग में ब्लॉक सेक्शन में बचे हुए भाग को लाने के लिए वापस आते समय इंजन की गति क्या होगी ?Correctसवारी गाड़ी में इंजन जोड़ते समय इंजन को कितनी दूरी पर खड़ा किया जायेगा ?Correctबी-क्लास बहुसंकेती सिंगल लाइन स्टेशन पर पिछला ब्लॉक सेक्शन कहाँ समाप्त होता है?Correctस्टैण्डर्ड I इंटरलॉकिंग वाले स्टेशन की मेन लाइन से थ्रू पास होते समय गाड़ी की गति कितनी होती है ?Correct
2OMESH KUMAR2025/03/01सिगनल लोकेशन बुक को ड्राइविंग डेस्क पर खुला रखना क्यों आवश्यक है ?Correctमाॅडीफाइड आटोमैटिक सिस्टम लागू करने के लिए क्या-क्या किया जायेगा?Correctकोहरे के दौरान आटोमेटिक सेक्शन में सहायता इंजन की गति क्या होगी ?Correctमिड सेक्शन में लगे माॅडीफाइड सेमी आटोमैटिक सिगनल किसके नियन्त्रण में होंगे?Correctमॉडिफाइड सेमी. आटोमैटिक सिगनल लाल हो और A मार्कर जल रहा हो तो उसे कितनी देर रुककर पास करेंगे?Correct
3SANJAY KULSHRESTHA2025/05/30ETS1 कितनी डिग्री पर पिक अप होती है ? CorrectWDG4/WDP4 लोको का कम्प्रेशन रेशो क्या है?CorrectWDG4/WDP4 इंजिन का आयडल rpm कितना है?CorrectWDG 4 लोको के कम्प्रेशर मे ल्यूब ऑइल की क्षमता कितने लीटर है ?counselledWDP4 लोको में कितने प्रकार की बोगी लगी है?Correct
4RAGHUVIR SARAN SHUKLA2025/06/01GTO LOCO में MCE को OFF/ON करने की सही प्रक्रिया क्या है ?CorrectAux. Converter-3 से किन किन AUX. को सप्लाई जाती है?Correctयदि लोको खड़ा है तो Bogie को कैसे Isolate किया जायेगा ?CorrectPT फ्यूज को बदलते समय की प्रक्रिया बताये ?Correctयदि MCB 112 ट्रिप हो जायेगी तो लोको पर क्या प्रभाव पड़ेगा?Correct
5PANKAJ KUMAR SRIVASTAVA2025/07/16गार्ड के सिगनल के लिये इंजन की सीटी का कोड बताये।Correctदो संकेती सिगनलों में सिगनल ओवर लैप कितने मीटर होता है?Correctआइसोलेशन से क्या लाभ है ?Correctयदि होम स्टेशन पर दुर्घटना हुई हो और केवल रिलीफ ट्रेन चाहिए तो कितने हूटर बजाये जायेंगे ?Correctफॉग सिगनल पोस्ट रोक सिगनल से कितना पहले लगाया जाता है ?Correct
6PANKAJ KUMAR SRIVASTAVA2025/08/04मॉक ड्रिल का सुपरविजन किसके द्वारा किया जाता है ?Correctकोहरे के समय संकेत हरा होने पर, तथा FSD उपलब्ध होने पर गाड़ी की अधिकतम गति कितनी हो सकती है ?Correctबी. पी. प्रेशर अचानक कम होने पर लोको पायलट कौन सी सीटी बजाएगा ?Correctहॉट एक्सेल डिब्बे की क्या पहचान होती है ?Correctगलत प्रस्थान अधिकार मिलने पर लोको पायलट कौन सी सीटी बजाएगा ?Correct
7PANKAJ KUMAR SRIVASTAVA2025/08/06सवारी गाड़ी में इंजन जोड़ते समय इंजन को कितनी दूरी पर खड़ा किया जायेगा ?Correctआप इंजन की हेड लाइट कब-कब जलाते है? डिमर पर कब-कब रखतें है तथा हेड लाइट खराब होने पर क्या कार्यवाही करेंगें?Correctजब कुहासा, तूफान या किसी अन्य कारण से सिगनल स्पष्ट रूप से दिखाई न दें इंजन की सीटी का कोड बताये।CorrectC - क्लास ODC की B.G. में गति कितनी होती है ?Correctमालगाड़ी की शंटिंग किसकी देख-रेख में की जाएगी जहाँ शंटिंग मास्टर नियुक्त न हो ?Correct
8RAM DASS SINGH2025/09/15VCD operate होने पर रिसेट करते समय lamp LSVW एवं Buzzer कब बंद होता है?CorrectPriority-2 के fault आने पर क्या इंडिकेशन मिलेगा?CorrectABB type की MCB को कैसे रिसेट करते हैं ?CorrectCooling mode में कोई fault आने पर Screen पर क्या message आयेगा ?Correct3 Phase लोको में VCD कितने समय बाद operate होती है?Correct
9PANKAJ KUMAR SRIVASTAVA2025/09/26रूटिंग होम सिगनल के ख़राब होने पर किस सिगनल को ख़राब माना जायेगा ?CorrectIBH को ऑन की स्थिति में कैसे पार करेंगे ?Correctगाड़ियों में आग लगना किस क्लास की दुर्घटना है ?Correctट्रेन पार्टिंग/डिवाइडिंग में ब्लॉक सेक्शन में बचे हुए भाग को लाने के लिए वापस आते समय इंजन की गति क्या होगी ?Correctकोहरे के समय सिग्मा बोर्ड का महत्त्व बताइए ?Correct
10SANJAY KULSHRESTHA2025/10/08यदि TMB-1 या TMB-2 की MCB 53.1/1 या MCB 53.1/2 दुबारा ट्रिप कर जाये तो क्या कार्यवाही करेंगे?Correct3 Phase लोको में VCD को कहां-कहां से ACKNOWLEDGE किया जा सकता है?CorrectThrottel के fail होने पर LP को क्या-क्या करना चाहिए ?CorrectAUX. Converter 3 fail होने पर भार विभाजन बताये?CorrectABB type की MCB को कैसे रिसेट करते हैं ?Correct